Patna Police: पटना पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई, दो अफसर लाइन हाज़िर, एसएसपी के एक्शन से हड़कंप

Patna Police: पटना कोतवाली थाना इन दिनों किसी अपराध कथा के उस मोड़ पर खड़ा दिख रहा है, जहाँ डिपार्टमेंटल क्राइम और अनुशासनहीनता की परतें एक-एक कर खुलती जा रही हैं।

Major Shake Up in Patna Police
दो अफसर लाइन हाज़िर- फोटो : reporter

Patna Police: पटना कोतवाली थाना इन दिनों किसी अपराध कथा के उस मोड़ पर खड़ा दिख रहा है, जहाँ डिपार्टमेंटल क्राइम और अनुशासनहीनता की परतें एक-एक कर खुलती जा रही हैं। एसएसपी ऑफिस की सख़्त नज़रों से बच न सके दो पुलिस अधिकारी सहायक थानेदार चंदन कुमार ठाकुर और दरोगा पल्लवी कुमारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर कर दिया गया है। यह कार्रवाई मानो विभाग के भीतर छिपे बाग़ी रवैये पर चली एक कड़ी कानूनी कार्यवाही हो, जिसने पूरे पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है।

सबसे पहले बात कोतवाली थाने में सहायक थानेदार चंदन कुमार ठाकुर की जिन पर यह संगीन इलज़ाम लगा कि वह न केवल थाना अध्यक्ष बल्कि ऊपरी अधिकारियों के आदेशों को भी अनसुना कर देते थे। कमान चेन को तोड़ना किसी भी पुलिस तंत्र में बड़ा गुनाह माना जाता है। शिकायतों का पुलिंदा बढ़ने पर एसएसपी ने पूरे मामले की विभागीय जांच कराई। जांच में आरोप सही साबित होते ही चंदन ठाकुर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गाज गिरा दी गई। यह कदम साफ दिखाता है कि पटना पुलिस अपने सिस्टम में नाफ़रमानी जैसे अपराध को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं।

इसी कड़ी में कोतवाली थाने की दरोगा पल्लवी कुमारी पर भी शिकंजा कस गया। उन पर आरोप था कि वह पुलिस मैनुअल यानी विभाग की क़ानूनी किताब का लगातार उल्लंघन कर रही थीं। कई बार आदेश दिए जाने के बावजूद वह निर्देशों पर अमल नहीं कर रहीं थीं। यह रवैया पुलिसिंग की जमीन पर अंदरूनी विद्रोह जैसा माना गया। मामले की पड़ताल हुई, फाइलें खंगाली गईं और जांच में पल्लवी कुमारी के खिलाफ लगे आरोप भी सही पाए गए। परिणाम तत्काल लाइन हाज़िर।

दोनों अधिकारियों पर हुई इस तेज़ कार्रवाई ने यह सख़्त संदेश दे दिया है कि कोतवाली थाना में अब ड्यूटी से ग़ैर-इंतज़ामी  या कमांड ब्रेक जैसा कोई भी अपराध बेनक़ाब होकर ही रहेगा। एसएसपी की यह कार्रवाई विभाग में अनुशासन बहाली की दिशा में एक साफ संकेत है कि पटना पुलिस तंत्र अब अपने नाफरमानी करने वालों  पर भी उसी सख़्ती से हाथ डाल रही है, जैसे सड़क के अपराधियों पर।

रिपोर्ट- अनिल कुमार