रेल में फ्लाइट वाली फील, पटना से चलने वाली वंदे भारत स्लीपर में वाईफ़ाई, गर्म पानी और लग्ज़री इंटीरियर,जानिए कितना है किराया
पटना–दिल्ली रूट पर चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को देश की पहली प्रीमियम नाइट-जर्नी सर्विस के रूप में पेश किया जा रहा है। 16 कोच वाली इस अत्याधुनिक ट्रेन में 11 AC3, 4 AC2 और 1 AC1 कोच होंगे।
Bihar Vande Bharat Sleeper train: बिहार से दिल्ली के बीच सफ़र करने वाले लाखों यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे एक नया प्रीमियम अध्याय शुरू करने जा रहा है। पटना–दिल्ली रूट पर चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को देश की पहली प्रीमियम नाइट-जर्नी सर्विस के रूप में पेश किया जा रहा है। 16 कोच वाली इस अत्याधुनिक ट्रेन में 11 AC3, 4 AC2 और 1 AC1 कोच होंगे। कुल 827 बर्थों के साथ यह ट्रेन न सिर्फ क्षमता के मामले में बड़ी है, बल्कि डिज़ाइन, आराम और सुरक्षा के लिहाज़ से भी देश की सबसे आधुनिक ट्रेन बनने को तैयार है। यात्रियों की बढ़ती मांग के मुताबिक रेलवे आगे और कोच बढ़ाने का विकल्प भी रखेगा।
वंदे भारत स्लीपर के पहले दो रैक बेंगलुरु स्थित बीईएमएल फैक्ट्री में लगभग तैयार हो चुके हैं। पहला रैक 12 दिसंबर को भेजा जाएगा, जिसके बाद इसे पटना–दिल्ली रूट पर ट्रायल रन के लिए उतारा जाएगा। कोशिश है कि नए साल से पहले यह ट्रेन ट्रैक पर दौड़ने लगे, ताकि बिहार–दिल्ली के यात्रियों को रात की बेहद आरामदायक, तेज़ और विश्वस्तीय यात्रा का नया विकल्प मिले। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी—शाम को पटना से रवाना होकर सुबह दिल्ली, और शाम को दिल्ली से चलकर सुबह पटना पहुँचेगी।
डिज़ाइनिंग के स्तर पर भी इसे फ्लाइट , मॉडर्न होटल के अनुभव से प्रेरित रखा गया है। हाई-स्पीड क्षमता 180 किमी/घंटा और नियमित ऑपरेशनल स्पीड 160 किमी/घंटा होगी। तेज़ एक्सलरेशन और कम दूरी में रुकने–चलने की क्षमता इसे मौजूदा सभी प्रीमियम ट्रेनों से अधिक तेज़ बनाती है। 164 चेयर-कार वंदे भारत ट्रेनों के बाद यह देश की पहली स्लीपर वर्ज़न ट्रेन होगी, जिसे यात्रियों की लंबे समय से की जा रही मांग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले ही संसद में साफ कर चुके हैं कि यह स्लीपर वर्ज़न पूरी तरह स्वदेशी डिजाइन पर आधारित है।
इंटीरियर में हर बर्थ के लिए USB रीडिंग लैंप, रियल-टाइम सूचना प्रणाली, वाईफ़ाई, इंफोटेनमेंट स्क्रीन और मॉड्यूलर पैंट्री जैसी सुविधाएँ मौजूद रहेंगी। बायो-वैक्यूम टॉयलेट टच-फ्री तकनीक पर आधारित होंगे। AC1 कोच में गर्म पानी से नहाने की सुविधा तक दी जा रही है। बुज़ुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए PRM-फ्रेंडली टॉयलेट और बर्थ बनाई गई हैं। सुरक्षा के मोर्चे पर कवच एंटी-कोलिजन तकनीक, ऑटो-सील्ड गैंगवे, ऑटो प्लग-डोर और हर कोच में CCTV तथा टॉक-बैक सिस्टम इसे देश की सबसे सुरक्षित नाइट ट्रेन बनाते हैं।
जहाँ तक तुलना का सवाल है, इस रूट पर तेजस राजधानी, राजधानी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर और गरीब रथ पहले से चल रही हैं, जिनमें AC1 किराया 3830–4135 रुपए, AC2 3125–3375 रुपए और AC3 945–2450 रुपए तक है। उम्मीद जताई जा रही है कि वंदे भारत स्लीपर का किराया मौजूदा प्रीमियम ट्रेनों से किफ़ायती होगा, ताकि आम यात्रियों को भी प्रीमियम नाइट जर्नी का अनुभव मिल सके। इस नई ट्रेन के आगमन से पटना–दिल्ली रूट पर सफ़र की राजनीति, यात्रियों का आराम और रफ्तार तीनों एक नए मुक़ाम पर पहुंचने वाले हैं।