Bihar News : भागलपुर दानापुर इंटरसिटी के कोच हुए एलएचबी, अब 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, यात्रियों को मिलेगी खास सुविधा

Bhagalpur Danapur Intercity
Bhagalpur Danapur Intercity- फोटो : news4nation

Bihar News : भागलपुर दानापुर इंटरसिटी अब आधुनिक एलएचबी रेक के साथ परिचालित होने लगी है. पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने रविवार को भागलपुर से आधुनिक एलएचबी रेक के साथ उन्नत भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रेलवे की ओर से कहा गया कि नए एलएचबी कोचों के साथ अब  यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा में वृद्धि होगी. 


मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम मनीष गुप्ता ने बताया कि इस बदलाव से ट्रेन में 337 से ज्यादा सीटें उपलब्ध होंगी और यह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. पहले यह ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थी, लेकिन अब नए कोच के साथ यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का अनुभव होगा. उन्होंने बताया कि एलएचबी कोच के कारण ट्रेन में झटके कम लगेंगे और सफर ज्यादा आरामदायक होगा। इससे यात्रा का समय भी कम होगा, जिससे लोग आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे.

किस श्रेणी के कितने कोच 

एलएचबी कोच में हुए बदलाव के बाद अब भागलपुर दानापुर इंटरसिटी में 03 एसी थ्री के होंगे. वहीं 2 एसी चेयरकार के कोच, 12 जनरल कोच, 1 दिव्यांग कोच जबकि 4 जनरल चेयरकार कोच हैं. 22 कोच के साथ चलने वाली इंटरसिटी के जनरल से लेकर साधारण चेयर कार, एसी चेयरकार और थ्री एसी में सीटों की संख्या बढ़ गई है. पुराने कोच की तुलना में अब नए एलएचबी वाले  भागलपुर दानापुर इंटरसिटी में 337 से ज्यादा सीटें हो गई हैं. 

130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 

भागलपुर दानापुर इंटरसिटी अभी सुबह 5.25 बजे भागलपुर से खुलती है. वहीं पटना पहुचने का समय सुबह 11 बजे है जबकि ट्रेन का दानापुर पहुंचने का समय दोपहर 12.35 बजे है. हालांकि ट्रेन की यह समय सारिणी पुराने कोचों के आधार पर रही है जब ट्रेन की अधिकतम गतिसीमा 110 किमी प्रति घंटा थी. अब नए कोचों के बाद ट्रेन की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा हो गई है. ऐसे में यात्रियों की मांग है कि ट्रेन की रफ्तार बढ़ाई जाए जिससे पटना आने का समय बदले. इसी तरह वापसी में भी समय में बदलाव की मांग की गई है. 


Editor's Picks