Bihar police - ड्यूटी छोड़कर पटना घूमने निकल गए थानेदार साहब, आईजी ने सस्पेंड करने के साथ किया लाइन हाजिर

Bihar police - बिना पूर्व सूचना के ड्यूटी छोड़कर पटना जाने पर थानेदार को आईजी ने निलंबित कर दिया और उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया।

Bihar police - ड्यूटी छोड़कर पटना घूमने निकल गए थानेदार साहब
निलंबित इंस्पेक्टर मनोज कुमार।- फोटो : NEWS4NATION

Bhagalpur - ड्यूटी छोड़कर थानेदार साहब पटना में घूम रहे थे। जिसका नतीजा यह हुआ कि अब साहब को आईजी ने निलंबित कर दिया और उन्हें पुलिस लाइन में ट्रांसफर कर दिया। 

यह पूरा मामला भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया साइबर थाना से जुड़ा है। जहां पदस्थापित इंस्पेक्टर मनोज कुमार बिना पूर्व अनुमति के ड्यूटी से गायब होकर पटना चले गए थे। जबकि 1 अप्रैल की शाम को साइबर थाना में ओडी पदाधिकारी के रूप में ड्यूटी निर्धारित थी। जिसकी शिकायत एसपी को मिली थी। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी स्तर के अधिकारी ने जांच की। थाना रजिस्टर की पड़ताल में ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने की पुष्टि हुई। कॉल करने पर इंस्पेक्टर ने खुद स्वीकार किया कि वे अवकाश पर नहीं हैं। जिसके बाद उन पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई

आईजी विवेक कुमार ने आदेश में लिखा है कि वरीय अधिकारी की स्वीकृति के बिना ड्यूटी से गायब रहना घोर लापरवाही, मनमानी और कर्तव्यहीनता का उदाहरण है। इसी आधार पर उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में इंस्पेक्टर का मुख्यालय नवगछिया पुलिस लाइन निर्धारित किया गया है। 

Nsmch

बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर के व्यवहार को लेकर आमजन की ओर से भी शिकायतें मिल रही थीं कि वे फरियादियों की बातों को अनसुना कर देते हैं।