LATEST NEWS

Bihar Teacher News: पहली बार 4 लाख 97 हजार 572 शिक्षक पाए गए अनुपस्थित, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, क्या करेंगे ACS सिद्धार्थ...

Bihar Teacher News: बिहार के 4 लाख 97 हजार 572 शिक्षक पहली बार अनुपस्थित पाए गए हैं। इस आंकड़े को देख शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है। अब देखने होगा इस मामले ACS सिद्धार्थ क्या कदम उठाते हैं...

शिक्षा विभाग शिक्षक
e Shiksha Kosh software glitches - फोटो : social media

Bihar Teacher News:  बिहार में शिक्षकों की हाजिरी ई-शिक्षा कोष के द्वारा लगाई जाती है। लेकिन ई-शिक्षा कोष सॉफ्टवेयर में गड़बड़ियों के कारण कई शिक्षक स्कूल में मौजूद रहने के बाद भी अनुपस्थित दिख रहे हैं। ऐसे में इन शिक्षकों की उपस्थिति शून्य होने से विभाग के द्वारा वेतन भी रोक दिया जाता है। ई-शिक्षा कोष में गड़बड़ी से शिक्षक परेशान हैं। एक बार भी ई-शिक्षा कोष में गड़बड़ी के कारण प्रदेश के 4 लाख 97 हजार 572 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं। इसे देख शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है। 

ई-शिक्षा कोष कर रहा खेला 

दरअसल, राज्य में ई-शिक्षा कोष सॉफ्टवेयर लगातार तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहा है, जिससे शिक्षकों और स्कूल प्रशासन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते सोमवार को स्कूल खुलने के बाद, पोर्टल में गड़बड़ी के कारण चार लाख 97 हजार 572 शिक्षकों की उपस्थिति शून्य दर्ज हो गई, जिससे पूरे शिक्षा तंत्र में हड़कंप मच गया।

शिक्षक दिनभर रहे परेशान

शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में उपस्थित रहने के बावजूद उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही थी, जिससे वे मानसिक तनाव में रहे। 27 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार, जिले के 14,148 शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज होने के बावजूद पोर्टल पर अपडेट नहीं हुई। मंगलवार को भी नगर निगम, सन्हौला, जगदीशपुर और नवगछिया के कई स्कूलों में यही समस्या देखने को मिली। 

शिक्षकों की परेशानी 

जगदीशपुर के एक प्रधानाध्यापक ने बताया कि सिस्टम में सब कुछ ठीक होने के बावजूद अटेंडेंस अपलोड नहीं हो रहा था, और करीब आधे घंटे तक यही स्थिति बनी रही। उनके स्कूल के 15 से अधिक शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाई। सन्हौला के एक शिक्षक ने कहा, "इंटरनेट चालू होने के बावजूद ऐप नहीं खुल रहा था। सॉफ्टवेयर इतना धीमा है कि उपस्थिति दर्ज करने में काफी परेशानी हो रही है।"

तकनीकी खराबी का कारण: सर्वर पर अत्यधिक लोड

विभागीय तकनीकी सूत्रों के मुताबिक, ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर जरूरत से ज्यादा डेटा अपलोड होने के कारण सिस्टम क्रैश हो रहा है। सोमवार को भी हालात बेहद खराब थे। मंगलवार को भी राज्यभर के कई इलाकों में शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज करने में मुश्किलें आईं। 27 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 75,759 स्कूलों में मौजूद 5,44,254 शिक्षकों में से 4,97,572 शिक्षकों की उपस्थिति शून्य दर्ज हुई, जबकि 46,682 शिक्षक अवकाश पर थे।

शिक्षकों पर मानसिक दबाव

प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ, भागलपुर के अध्यक्ष डॉ. शेखर गुप्ता ने कहा, "ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रतिदिन नई समस्याएं आ रही हैं। कभी एप काम नहीं करता, तो कभी सर्वर डाउन रहता है। कई बार उपस्थिति दर्ज करने के बावजूद यह ऐप पर अपडेट नहीं होती, जिससे शिक्षकों को मानसिक दबाव झेलना पड़ता है।

Editor's Picks