LATEST NEWS

Bihar News : गया में महिला सिपाही ने फांसी का फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी, परिजनों ने पदाधिकारी और सिपाही के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत

Bihar News : गया में महिला सिपाही ने फांसी का फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। परिजनों ने विभाग के पदाधिकारी और सिपाही पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.....पढ़िए आगे

Bihar News : गया में महिला सिपाही ने फांसी का फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी, परिजनों ने पदाधिकारी और सिपाही के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत
महिला सिपाही ने की ख़ुदकुशी - फोटो : social media

BHAGALPUR : बीते दिनों गया के शेरघाटी में अग्निशमन विभाग में कार्यरत महिला सिपाही ज्योति ने अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर ज्योति के मौत का खबर मिलते ही उसके मायका और ससुराल के लोगों ने शेरघाटी थाने में पहुंचकर अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद और सिपाही राजेश कुमार के खिलाफ प्रताड़ित करने, डराने और आत्महत्या हेतु उकसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं मृतका सिपाही ज्योति का शव तड़के सुबह भागलपुर स्थित लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर पहुंची और परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतका सिपाही ज्योति के पति चंदन कुमार ने बताया कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है। हमारी पत्नी को विभाग के अधिकारी और सिपाही प्रताड़ित करते थे और उनसे निजी कार्य कराया जाता था।

उन्होंने कहा की इसकी उचित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। बहरहाल उक्त सिपाही को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीँ दूसरी ओर गया के एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि अग्निशमन विभाग की महिला सिपाही के द्वारा आत्महत्या की घटना का अनुसंधान जारी है। जल्द ही घटना के कारणों का पटाक्षेप हो जाएगा।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट


Editor's Picks