BHAGALPUR - सुल्तानगंज आनेवाले कांवरियों के लिए रेलवे की जमीन पर ठहराव स्थल और पार्किग का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में नमामि गंगे घाट से सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन तक रेलवे की जमीन अधिग्रहण करने को लेकर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जिला पदाधिकारी नवल किशोर चौधरी के द्वारा सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
इसको लेकर आज शुक्रवार को समान्य शाखा प्रभारी सह वरीय उपसमाहर्ता मिथलेश प्रसाद सिंह एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी नगर सभापति राज कुमार गुड्डू वार्ड पार्षद संजय चौधरी, नवीन कुमार , अंचल अधिकारी , सरकारी अमीन के साथ स्थल निरीक्षण कर जायजा लेते हुए सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे नमामि गंगे घाट से सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन तक बाहर से आने वाले कांवरियों के लिए बिहार सरकार के द्वारा जल्द से जल्द ठहराव स्थल , पार्किंग, बनाया जाए जो बाहर से आये हुए कांवरिया रात्रि विश्राम कर अजगैबीनाथ धाम से पैदल व वाहन से देवघर स्थित बाबा भोलेनाथ को जलाअभिषेक कर सके।
17 एकड़ जमीन का होना है अधिग्रहण
इस मामले को लेकर वरिय उपसमाहर्ता मिथलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि 17 एकड़ जमीन भारत सरकार का है जो बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हेडओवर करना है और प्रर्यटन विभाग के अधिकारी के साथ सर्वे कार्य किया जा रहा है जो कांवरियों के बेहतर सुविधाएं के लिए भवन निर्माण , पार्किंग स्थल बनाया जाएगा इस दौरान वार्ड पार्षद सहित अंचल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे
REPORT - balmukund kumar भागलपुर