Inspector Suspended: साइबर थाना के इंस्पेक्टर मनोज कुमार निलंबित, इस कारण रेंज आईजी ने की बड़ी कार्रवाई
Inspector Suspended: साइबर थाना के इंस्पेक्टर मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। रेंज आईजी ने यह बड़ी कार्रवाई की है. पढ़िए आगे....

Inspector Suspended: भागलपुर के नवगछिया साइबर थाना में पदस्थापित एएसएचओ इंस्पेक्टर मनोज कुमार को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई रेंज आईजी विवेक कुमार ने नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार की रिपोर्ट के आधार पर की है। जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 2025 को नवगछिया एसपी के निर्देश पर साइबर थाना की औचक जांच की गई। जांच के दौरान थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार थाना से अनुपस्थित पाए गए।
बिना सूचना छुट्टी पर गए इंस्पेक्टर
जब उनके बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि वह बिना किसी पूर्व सूचना या अवकाश स्वीकृति के 31 मार्च को ही पटना चले गए थे। पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) की ओर से इस मामले में जांच कर रिपोर्ट तैयार की गई। जिसमें इंस्पेक्टर मनोज कुमार की अनुपस्थिति को ‘घोर लापरवाही’ करार दिया गया। रिपोर्ट के आधार पर नवगछिया एसपी ने रेंज आईजी से उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की।
रेंज आईजी ने किया निलंबित
जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। पुलिस महकमे में इस प्रकार की अनुशासनहीनता को गंभीरता से लिया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों का स्पष्ट संदेश है कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भागलपुर से अंजनी की रिपोर्ट