Bihar News : ट्रेन में बेटिकट यात्रा करने के लिए युवक ने किया अनोखा कारनामा, खुलासे के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar News : ट्रेन में बेटिकट यात्रा का लुत्फ़ उठाने के लिए युवक ने अनोखा कारनामा किया. जिसका खुलासा होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.मामला भागलपुर का है......पढ़िए आगे

Bihar News : ट्रेन में बेटिकट यात्रा करने के लिए युवक ने किय
युवक का अनोखा कारनामा- फोटो : balmukund

BHAGALPUR : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर RPF ने रविवार की देर रात एक फर्जी लोको पायलट को रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान जमुई जिले निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में आसनसोल में रहकर धनबाद स्थित एक आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई करता है। हैरानी की बात यह है कि विकास पिछले कई महीनों से भारतीय रेलवे का फर्जी आई कार्ड और रिबन लगाकर मुफ्त में ट्रेन का सफर कर रहा था। 

जानकारी के मुताबिक, विकास बिना टिकट यात्रा से बचने के लिए रेलवे स्टाफ की नकल करता था। उसने मात्र 30 रुपए में एक रेलवे का रिबन खरीदा और उसे गले में लटकाकर खुद को रेलवे कर्मचारी साबित करता था। रविवार रात जब वह जीरोमाइल से लौटकर भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन पकड़ने वाला था, तभी टीटी की नजर उसके गले में लटके फर्जी भारतीय रेलवे के रिबन पर पड़ी शक होने पर जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारा सच उगल दिया।

हिरासत में लिए गए विकास ने बातचीत में खुलासा किया कि आईटीआई में पढ़ाई के दौरान हर दिन कॉलेज जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करता था। टिकट मांगने पर वह टीटी से खुद को भारतीय रेलवे का स्टाफ बताता और आसानी से बच निकलता विकास ने बताया कि उसके पास जो यूनिफॉर्म है। वह उसके कॉलेज की है, लेकिन ₹30 में खरीदा हुआ रेलवे रिबन ही उसका सबसे बड़ा ‘पास’ बन गया था। जीआरपी पुलिस के अनुसार, युवक के पास से रेलवे का फर्जी आई कार्ड और यूनिफॉर्म भी बरामद हुआ है। फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस तरह की घटनाओं में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

Nsmch

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट