PATNA - पटना नगर निगम द्वारा नव वर्ष के दौरान आमजनों को एक पिकनिक स्पॉट के रूप में 93 नंबर घाट को सजाया गया है।पटना नगर निगम द्वारा पहली बार सांझा उत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है।
गंगा किनारे गुलाबी ठंड के बीच उत्साह की लहर एवं गीत संगीत के साथ लजीज व्यंजनों के साथ पटना की शाम सुहानी होने जा रही है। पटना नगर निगम द्वारा सांझा उत्सव 26 से 31 दिसंबर तक दीघा जेपी सेतु घाट पर आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में शहरवासी बिहार के समृद्ध विरासत और विविधता का अनुभव होगा।
नगर विकास एवं आवास विभाग नितिन नवीन, माननीय विधायक संजीव चौरसिया, विधायक अरुण सिन्हा द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया। इस दौरान माननीय उप महापौर रेशमी कुमारी, नगर आयुक्त एवं गणमान्य अतिथी उपस्थित रहे।
उद्यमियों को मिलेगा बढ़ावा
मंत्री नितिन नवीन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के मेले से उद्यमियों का उत्साह वर्धन होगा। इन स्टॉल के माध्यम से कारीगरी को प्लेटफार्म भी मिलेगा। इसके साथ ही यह स्थल जो पिकनिक हब बना हुआ है। इसका भी रिवर फ्रंट डेवलप होगा। इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है जल्द ही भविष्य में इसका लाभ मिलेगा।
नगर आयुक्त द्वारा स्टॉल लगाने वाले उद्यमियों का उत्साह वर्धन किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि पटना नगर निगम द्वारा शहरी महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु यह प्रयास किया जा रहा है। इससे आम जन भी लाभांवित एवं जागरूक हुए है। स्वच्छता एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये नगर निगम की ये पहल है। माननीय अतिथियों द्वारा स्टॉल का भ्रमण कर महिला उद्यमियों एवं कारीगरों से बात भी किया गया।
गीत संगीत का भी पूरा इंतजाम
इसके साथ ही पटना नगर निगम के कर्मियों एवं मेले में आए आगंतुकों के लिए बोन फायर का भी इंतजाम किया गया। मेले में गीत संगीत, नृत्य, कला, और स्वादिष्ट व्यंजन के साथ पटना वासी गंगा किनारे पिकनिक का एक नया अनुभव प्राप्त करेंगे।
गौरतलब है कि मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों और स्थानीय कारीगरों के कला की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके साथ ही कला के क्षेत्र से जुड़े पटना के कलाकारों को भी एक सांस्कृतिक मंच निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
लगाए गए 70 से अधिक स्टॉल
सांझा उत्सव मेले में महिलाओं द्वारा निर्मित हस्तकला की वस्तुएं एवं स्वरोजगार से जुड़ी हुई महिलाओं के विभिन्न प्रकार 70 स्टॉल है। इसके साथ ही फूड कोर्ट, एक्टिविटी जोन, सेल्फी जोन एवं सांस्कृतिक मंच भी उपलब्ध कराया जा रहा।
कलाकारों के लिए ओपन स्टेज की व्यवस्था
पटना नगर निगम द्वारा सांझा उत्सव के तहत पटना के स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रस्तुति देने गीत संगीत, नृत्य हास्य एवं विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रदर्शन करने के लिए ओपन स्टेज दिया जा रहा है। जहां वह स्लॉट बुक कर इन पांच दिनों में अपनी कला का प्रदर्शन भी कर सकते हैं यह व्यवस्था पूरी तरह नि:शुल्क है इसके लिए किसी तरह की कोई राशि नहीं दी जाएगी ना ही उनसे ली जाएगी।
मेले को सफल बनाने के लिए आम जनों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पार्किंग, शौचालय एवं निगम नीर इत्यादि की भी व्यवस्था मेला परिसर के पास है। विधि व्यवस्था के नियंत्रण के लिए पटना नगर निगम का कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क, मेडिकल कैंप का भी मौजूद है।
रिपोर्ट - वंदना शर्मा