बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Teacher Salary: शिक्षकों के वेतन पर ACS सिद्धार्थ का बड़ा फैसला, जानिए कब मिलेगा, जारी हो गया इतना करोड़ रुपया

Bihar Teacher Salary - बिहार शिक्षा विभाग द्वारा न सिर्फ शिक्षकों की नियुक्ति कर रही है। बल्कि उन्हें वेतन को लेकर किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसको लेकर भी चिंतित है। यही कारण है कि एसीएस एस सिद्धार्थ ने सैलरी को लेकर बड़ा फैसला

  Bihar Teacher Salary: शिक्षकों के वेतन पर ACS सिद्धार्थ का बड़ा फैसला, जानिए कब मिलेगा, जारी हो गया इतना करोड़ रुपया

PATNA - बिहार के सरकारी स्कूलों में सक्षमता परीक्षा पास करनेवाले नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति कराई जा रही है। जिसके बाद इन सभी शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा। वहीं बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को वेतन की समस्या न हो, इसको लेकर एसीएस एस. सिद्धार्थ ने बड़ा फैसला लिया है। 

शिक्षा विभाग ने दिसंबर और आनेवाले महीनों में शिक्षकों को वेतन को लेकर किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसका इंतजाम कर दिया है। शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षको के वेतन के लिए 3,278 करोड़ रुपए जारी किए हैं। यह राशि सभी जिलों में बांटी गई है। साथ ही विभाग ने आदेश जारी किया है कि शिक्षकों का दिसंबर का वेतन जल्द जारी किया जाए।

आनेवाले महीनों में नहीं होगी दिक्कत

शिक्षा विभाग के अनुसार राशि जारी होने के बाद अगले कुछ महीने शिक्षकों के वेतन को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। विभाग के अनुसार आनेवाले महीनों में भी इसी तरह राशि जारी की जाएगी।

Editor's Picks