BIHAR IAS NEWS - नीतीश सरकार ने 2021 भा०प्र०से० (बिहार संवर्ग) के 10 पदाधिकारियों को वरीय कालमान (संयुक्त सचिव स्तर) (वेतनमान लेवल-11-रु.67,700-2,08,700/-) में प्रोन्नति दी है। प्रोन्नति पानेवाले आईएएस में 2021 के यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार भी शामिल हैं. जिन्हें बाढ़ का एसडीएम बनाया गया है. इसी तरह
शैलजा पाण्डेय अनुमंडल पदाधिकारी को फारबिसगंज, शिवाक्षी दीक्षित अनुमंडल पदाधिकारी को रक्सौल, पूर्वी निशा अनुमंडल पदाधिकारी को सिकरहना, सूर्य प्रताप सिंह अनुमंडल पदाधिकारी को डेहरी ऑन सोन, प्रवीण कुमार अनुमंडल पदाधिकारी को हिलसा, नालन्दा की जिम्मेदारी सौंपी गई है
वहीं आकाश चौधरी को अनुमंडल पदाधिकारी, रोसड़ा, सारा अशरफ को अनुमंडल पदाधिकारी को शेरघाटी,अनिल बसाक अनुमंडल पदाधिकारी को विक्रमगंज, लक्ष्मण तिवारी अनुमंडल पदाधिकारी का छपरा सदर के लिए प्रोन्नत किया गया है।