GOPALGANJ - सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सोमवार को गोपालगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में अपने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा की बिहार में दिव्यांग बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार की तरफ से विशेष शिक्षकों की जल्द ही बहाली की जाएगी। इसके लिए सरकार की पहल पर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तरफ से तैयारी की जा रही है। ताकि दिव्यांग बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। इसके साथ ही सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है।
दरअसल शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अपने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार की तरफ से शिक्षा पर एक बड़ा बजट खर्च किया जा रहा है। 1990 के दौर में पूरे बिहार का बजट मात्र 25 हजार करोड़ था। अभी वर्तमान की सरकार केवल शिक्षा पर 70 हजार करोड़ का बजट खर्च कर रही है। नियोजित शिक्षकों को भी सरकार ने राज्य कर्मी का दर्जा देने का कार्य किया है। सभी शिक्षक ईमानदारी से करने का कार्य करें। क्योंकि, उन्हें जो बनना था, बन चुके हैं।
आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास करने का कार्य कर रहा है। बिहार में शिक्षा की दशा को सुधारने का कार्य लगातार किया जा रहा है। शिक्षक अपना कार्य पूरी ईमानदारी के साथ करें।
REPORT - MANAN AHMAD