PATNA - बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में अब तीन महीने शेष है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के लिए बीएसईबी ने द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह डमी एडमिट कार्ड इसलिए जारी किया गया है कि अगर इसमें किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उसे समय पर सुधार किया जा सके। डमी एडमिट कार्ड को बीएसईबी की वेबवाइट http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
डमी एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि हो तो इसके ऑनलाइन सुधार के लिए 12 दिसंबर तक मौका दिया गया है. समिति ने कहा है कि वेबसाइट से विद्यालय के प्रधान डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को देंगे. यदि किसी विद्यार्थी के डमी प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि होगी तो उसे विद्यालय प्रधान के माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाइन 12 दिसंबर तक सुधार कर सकते हैं।
बीएसईबी ने बताया कि छात्रों के रजिस्टर्ड
मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी पर भी डमी प्रवेश डाउनलोड करने की सूचना दी गयी है. स्टूडेंट्स स्वयं भी डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उसमें कोई त्रुटि हो तो विद्यालय प्रधान की माध्यम से सुधार करा सकते हैं।
नाम में नहीं होगा बदलाव
समिति ने स्पष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति में छात्र-छात्रा, उनके माता- पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जायेगा. ऐसा पाये जाने पर संबंधित छात्र-छात्रा का अभ्यर्थित्व रद्द करते हुए विद्यालय प्रधान के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
दृष्टिबाधित छात्रो के लिए यह आदेश
समिति ने मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए कहा है कि दृष्टिबाधित विद्यार्थी गणित विषय के बदले गृह विज्ञान और विज्ञान के बदले संगीत विषय की परीक्षा में शामिल होते हैं। ऐसे में अगर उनके विषय में कोई त्रुटि डमी प्रवेश पत्र में होगी तो वह विषय सुधार करते हुए अपने हस्ताक्षर के साथ विद्यालय प्रधान को अनिवार्य रूप से हस्तगत करायेंगे. इस संबंध में समिति ने हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 व इ-मेल आइडी [email protected] जारी किया है।