PATNA - पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में ग्रेजुएशन की परीक्षाएं शनिवार से शुरु हो रही है। इसके लिए 58 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 13 जनवरी तक चलनेवाली परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ कराने का निर्देश जारी किया गया है। मोबाइल या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान को केंद्र के भीतर ले जाने पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है।
इसके बाद 21-22 जनवरी से स्नातक व स्नातकोत्तर दोनों की सेमेस्टर फर्स्ट की परीक्षाएं शुरू होंगी. उसकी भी तैयारी चल रही है. परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार ने कहा कि सभी परीक्षाएं इसी महीने अंत तक हर हाल में करा ली जायेंगी. सत्र बिल्कुल ही नियमित रहेगा. रिजल्ट भी फरवरी में जारी कर दिया जायेगा. सभी परीक्षा केंद्र पर आब्जर्वर तैनात रहेंगे.