PATNA - बिहार में अपने ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने नए साल पर बड़ी खुशखबरी दी है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर नया गाइडलाइन जारी कर दिया है। गाइडलाइन के अनुसार ट्रांसफर के लिए आए आवेदनों को चार चरणों में बांटा चरण में बांटा गया है। इन चारों चरणों को क्रमवार तरीके से लागू किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ के दिशा निर्देश में तैयार किए गए गाइडलाइन में पहले चरण में तहत गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षकों और दिव्यांग के अलावा विधवा व परित्यकता महिलाओं को प्राथमिकता देने की बात कही गई है। जिसमें शिक्षक और उनके परिवार के सदस्यों या बच्चों के किडनी डायलिसिस, किडनी ट्रांसप्लांट, जन्मजात हृदय रोग, बाईपास सर्जरी, वाल्व प्रत्यारोपण, स्टंट लगाने, पैरालिसिस, ब्रेन हेमरेज, लीवर सिरोसिस, लिवर ट्रांसप्लांट जैसी बीमारी से ग्रसित होने पर भी ट्रांसफर-पोस्टिंग में प्राथमिकता मिलेगी।
वहीं दूसरे चरण में पति/पत्नी के पदस्थापना के आधार पर स्थानांतरण किया जाएगा। जबकि तीसरे चरण में ऐच्छिक स्थान से वर्तमान पदास्थापन की दूरी के कारण ट्रांसफर के लिए आवेदन करनेवाली शिक्षिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
चौथे चरण में उन पुरुष शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा, जिन्होंने ऐच्छिक स्थान से वर्तमान पदस्थापन की दूरी के कारण आवेदन दिया था।
बता दें कि बीते महीने शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए शिक्षकों के आवेदन मांगे थे। जिसमें कुल 1 लाख 90 हजार शिक्षकों ने ट्रांसफर के आवेदन दिए थे