LATEST NEWS

Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर पुलिस का अनोखा कारनामा, अपने ही थाने के चौकीदार का घटना के 19 दिन बाद पर दर्ज नहीं कर पायी एफआईआर

Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर में चौकीदार की शराब माफियाओं ने की पिटाई कर दी। इस मामले को लेकर पुलिस अपने ही थाने में चौकीदार द्वारा दिए गए आवेदन पर 19 दिनो के बाद भी प्राथमिकी नहीं दर्ज कर पाई।

Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर पुलिस का अनोखा कारनामा, अपने ही थाने के चौकीदार का घटना के 19 दिन बाद पर दर्ज नहीं कर पायी एफआईआर

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस जिले में सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करती है। लेकिन हकीकत यह है कि पुलिस अपने ही चौकीदार की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। दरअसल मुजफ्फरपुर में चौकीदार की शराब माफियाओं ने की पिटाई कर दी। इस मामले को लेकर पुलिस अपने ही थाने में चौकीदार द्वारा दिए गए आवेदन पर 19 दिनो के बाद भी प्राथमिकी नहीं दर्ज कर पाई।  

 मामला  बोचहां थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर का है

पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर का है। जहां 26 नवंबर को बोचहां थाना में कार्यरत चौकीदार जगदेव राय जिसका बिट नंबर 10/11 है। वह थाना से नोटिस लेकर थाना क्षेत्र में उस नोटिस को तामिला कराने जा रहा था। तभी बोचहा थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर चौक के पास अमन कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चौकीदार की पीटाई कर दी।  हंगामा होने पर लोगों के मदद से चौकीदार की जान पाई। जिसके बाद मामले को लेकर बोचहा थाना में कार्यरत चौकीदार जगदेव राय ने शराब माफिया अमन कुमार सहित अन्य लोगों पर अपने ऊपर जानलेवा हमला करने को लेकर अपने कार्यरत थाना बोचहा में आवेदन दिया। लेकिन दुर्भाग्य देखिए बोचहां थाने के लचर पुलिस व्यवस्था का कि मामले का 19 दिन बीत जाने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है। 

19 दिन बीत जाने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई

 जिसके बाद अब सवाल यह उठता है कि जब थाने में कार्यरत चौकीदार की पिटाई मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाती तो आम लोगों का क्या होगा। सूत्रों की माने तो तकरीबन 8 माह पूर्व आरोपी अमन कुमार के घर के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की खेप को बरामद किया था। मामले में आरोपी अमन कुमार की मामले में गिरफ्तारी भी हुई थी। जिसके बाद से शराब कारोबारी को यह शक था कि पूरे मामले की सूचना चौकीदार के द्वारा दिया गया है और उसी संदेह को लेकर चौकीदार की पीटाई की गई है। हालांकि पूरे मामले में पूछे जाने पर बोचहा थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। लेकिन लोगों के जेहन में यह सवाल सुलग रहा है कि बोचहां थाना किस प्रकार कीं जांच कर ही है कि अपने ही थाने में कार्यरत कर्मचारी न्याय की आस में 19 दिन से परेशान है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट

Editor's Picks