बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UGC New Rule: अब समय से पहले पूरी होगी डिग्री! UGC ने किया बड़ा ऐलान

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिसके तहत छात्र अब अपनी तीन और चार साल की डिग्री कोर्स को तय समय से पहले पूरा कर सकेंगे। यह फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है

UGC
UGC- फोटो : UGC

UGC New Rule:  छात्र अब तीन और चार वर्षीय डिग्री कोर्स तय समय से पहले पूरा कर सकेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने जल्द ही इसे लागू करने की घोषणा की है। यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह नई पहल छात्रों को उनके कौशल और क्षमताओं के अनुसार शिक्षा पूरी करने का विकल्प देगी।


कम समय में डिग्री, या ब्रेक लेकर पढ़ाई का मौका

यूजीसी की योजना के तहत, छात्र कोर्स के दौरान ब्रेक लेने के साथ-साथ कम अवधि में अपनी डिग्री पूरी करने का विकल्प भी चुन सकते हैं। यह सुविधा छात्रों को 6 महीने से 1 साल तक समय बचाने में मदद करेगी। साथ ही, जो छात्र अपनी पढ़ाई में अधिक समय लेना चाहते हैं, उन्हें भी लचीलापन मिलेगा।


आईआईटी मद्रास समिति की सिफारिशों पर आधारित है योजना

यह योजना आईआईटी मद्रास के निदेशक वी. कामकोटि की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों पर आधारित है। इससे छात्रों को मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का प्रावधान मिलेगा, जिससे वे अपने करियर के हिसाब से पढ़ाई जारी रख सकेंगे।


2025-26 सत्र से लागू होंगे नए नियम

यूजीसी अध्यक्ष ने बताया कि इस योजना को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत लागू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक स्वतंत्रता और सहूलियत प्रदान करना है। नए नियमों को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।यह कदम उन छात्रों के लिए राहत लेकर आएगा जो पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी सक्रिय हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव भारतीय शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी सुधार साबित हो सकता है

Editor's Picks