Anant singh: तेजस्वी पर गरजे अनंत सिंह, सीएम नीतीश से बोले — मुझे मैदान में उताइए, कर देंगे खेल खत्म

Anant singh: छोटे सरकार की घरवापसी से बिहार की सियासत में भूचाल सा आ गया है। जेल से बाहर आते हीं अनंत सिंह ने तेजस्वी को ललकारते हुए कहा कि वे इस जन्म में मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।

Anant singh
अनंत सिंह की खुली चुनौती- फोटो : reporter

Anant singh: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। मोकामा के दबंग पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार की बेऊर जेल से रिहाई ने सियासी फिजा को गर्मा दिया है। 17 महीनों बाद बेल पर बाहर आए अनंत सिंह ने न सिर्फ तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला, बल्कि खुलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व की वकालत करते हुए चुनावी मंजर साफ कर दिया।

जेल से बाहर निकलते ही मीडिया से बात करते हुए छोटे सरकार ने अपने चिर-परिचित अंदा में कहा कि अगर जेडीयू मुझे टिकट देती है और तेजस्वी मेरे सामने खड़े होते हैं तो उनकी जमानत जब्त करा देंगे।उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि इस जन्म में तो तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने से रहे, अगला जन्म ले लें, तभी शायद मुमकिन हो!

यहीं नहीं रुके अनंत सिंह। रोजगार को लेकर तेजस्वी के दावों पर भी हमला बोला और कहा कि 17 महीने में रोजगार? पहले अपने बाबू-मैया (लालू यादव और राबड़ी देवी) से तो दिलवा लेते! नीतीश कुमार से बेहतर मुख्यमंत्री इस बिहार ने नहीं देखा।

अनंत सिंह ने स्पष्ट रूप से दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि वह जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और जनता उनके साथ है।अनंत सिंह ने कहा कि मैं मोकामा की मिट्टी से जुड़ा हूँ, यहां की जनता मेरे लिए जान दे सकती है। अब चुनाव लड़ूंगा और लड़ाई सीधी होगी तेजस्वी यादव से।

पूर्व विधायक ने तेजस्वी यादव को खुली चुनौती दी और कहा कि अगर हिम्मत है तो मोकामा आएं, राजनीति की असली जमीन यहां दिखेगी। जनता देखेगी कौन कितना पानी में है।राजद के भविष्य पर टिप्पणी करते हुए अनंत सिंह ने भविष्यवाणी की कि इस बार आरजेडी को 12 से 15 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा। तेजस्वी की राजनीति हवा में है, ज़मीन पर कुछ नहीं।

रिपोर्ट- रंजीत कुमार