LATEST NEWS

BIHAR CRIME NEWS: पहले पार्टी, फिर गोली मारकर की हत्या, कारण तलाश रही पुलिस

गोली मारकर की हत्या

BIHAR CRIME NEWS:  मुज़फ्फरपुर में एक ही दिन में हुए दो गोली बारी की घटना के बाद हड़कंप मच गया है. रविवार की सुबह में अपराधियों ने मुज़फ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार को गोली मार कर  ज़ख्मी किया तो शाम में एक युवक की गोली मारकर कर हत्या दी गई.मुजफ्फरपुर के पानापुर थाना क्षेत्र के  जामिन कोठियां गांव का है जहाँ अपराधियो ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं गोली बारी की घटना में मृतक युवक की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के कोठिया गाँव के रहने 25 वर्षीय विकास सहनी के रुप में हुई है हालांकि मृतक की पत्नी का आरोप है कि गाँव के ही कुछ बदमाश उन्हें पार्टी के बहाने घर से बुलाकर ले गये और उसी दौरान गोली मार दी, गंभीर स्थिति में उसे मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मन के समीप की है जहा पानापुर थाना क्षेत्र के जमीन कोठिया गांव के निवासी कैलाश सहनी के 25 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दिया. जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा घायल को ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

 वही मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पानापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है. पानापुर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि गोली लगने से घायल विकास कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है जिसके बाद उसके डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

रिर्पोट-मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks