BIHAR CRIME NEWS: मुजफ्फरपुर में एक करोड़ की विदेशी सिगरेट जब्त, डीआरआई की टीम ने पकड़ी बड़ी खेप

BIHAR CRIME NEWS: मुजफ्फरपुर में एक करोड़ की विदेशी सिगरेट जब

BIHAR CRIME NEWS: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर डीआरआई की टीम ने बडी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर दरभंगा फोरलेन पर स्थित मैठी टोल प्लाजा के पास से एक यूपी नंबर के कंटेनर ट्रक से तकरीबन 1 करोड़ 8 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट को बरामद किया है.मामले को लेकर बताया जा रहा है कि विदेशी सिगरेट गुवाहाटी से दरभंगा के रास्ते मुजफ्फरपुर से होते हुए दिल्ली ले जाई जा रही थी. इस दौरान डीआरआई की टीम ने कार्रवाई करते हुए विदेशी सिगरेट से भरे कैंटेनर को जप्त किया है. साथ ही ट्रक चालक को भी पकड़ा है,जो उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है,जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि डीआरआई की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि इंडोनेशिया में बनी विदेशी सिगरेट की एक बड़ी खेप कंटेनर ट्रक से मधुबनी दरभंगा मुजफ्फरपुर के रास्ते लाई जा रही है. वही सूचना मिलने के बाद डीआरआई की टीम मुजफ्फरपुर के मैठी टोल प्लाजा के पास घेरा बंदी किया और जैसे ही कंटेनर मैठी टोल प्लाजा के पास पहुंचा,डीआरआई टीम ने उसे रोक कर उसकी तलाशी ली.

NIHER

तलाशी के दौरान ट्रक में एक तहखाना बना मिला जिसमें सिगरेट के बंडल छिपाकर रखे गए थे.पूछताछ में ट्रक चालक ने गुवाहाटी से माल दिल्ली ले जानें कि बात बताई है.अब डीआरआई टीम कैंटेनर चालक से पुछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालाकि डीआरआई ने इसके पुर्व भी मैठी टोल प्लाजा के पास से विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप पकड़ी है और पिछली बार 1 करोड़ 30 लाख रुपये की दक्षिण कोरियाई सिगरेट की खेप पकड़ी गई थी और उस मामले में भी बरेली के ही एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया था.

Nsmch

बताया जा रहा है कि पुराने तस्करों का एक सिंडिकेट दिल्ली के सूट्टाबार में विदेशी सिगरेट की सप्लाई कर रहा है.इस अवैध धंधे में मुनाफा भी काफी अधिक है,तस्करी की गई सिगरेट पर तीन गुना तक का मुनाफा कमाया जाता है और इसको लेकर विदेशी सिगरेट की डिमांड जायदा है.

रिर्पोट-मणि भूषण शर्मा