Bihar News: नवादा में करंट लगने से किसान की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया गंभीर आरोप
Bihar News: नवादा में खेत में काम कर रहा किसान बिजली की तार के चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है।

Bihar News: बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दतरौल गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। खेत में काम कर रहे एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दतरौल गांव निवासी स्वर्गीय सरयू यादव के पुत्र कलेश्वर यादव के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, कलेश्वर यादव खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान वे खेत में पहले से गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी तब मिली जब आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने उन्हें देखा जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं घटना के बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि तार गिरने की सूचना पहले ही बिजली विभाग को दे दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी लापरवाही के कारण आज उनकी जान चली गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा के सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट