बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME NEWS: बिहार में मदिरा देवी-देवता की तरह, दिखती तो कहीं नहीं, लेकिन पकड़ा रहा हर जगह ! मुजफ्फरपुर में 50 लाख का दारु जब्त

BIHAR CRIME NEWS:पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर एक ट्रक और दो पिकअप से पकड़ी गई तकरीबन 50 लाख़ के विदेशी शराब की बड़ी खेप, साथ ही मौके से एक कारोबारी हुआ गिरफ्तार

शराबबंदी कानून की धज्जियां
शराबबंदी कानून की धज्जियां- फोटो : Reporter

BIHAR CRIME NEWS: शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है जहां पुलिस ने एक ट्रक और दो पिकअप से लगभग 50 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है। इस मामले में एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है।

सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पताही में एक ट्रक से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब लाई गई है और इसे छोटे वाहनों में लोड कर अन्य जगहों पर भेजा जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की और ट्रक, दो पिकअप और शराब जब्त की।

छापेमारी के दौरान मौके से एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, अन्य कारोबारी मौके से फरार हो गए। पुलिस गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ कर रही है और अन्य कारोबारियों की तलाश में जुटी है।

यह घटना एक बार फिर बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाती है। बावजूद इसके कि राज्य में शराबबंदी लागू है, शराब तस्कर लगातार नए तरीकों से शराब की तस्करी कर रहे हैं।

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है और एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब अन्य कारोबारियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है।

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks