LATEST NEWS

BIHAR CRIME NEWS : मुजफ्फरपुर में अंतरजातीय विवाह पर तनाव, ससुराल पहुंचने पर पीहरवालों ने किया हाईवोल्‍टेज ड्रामा

BIHAR CRIME NEWS :मुजफ्फरपुर में एक समुदाय की एक युवती ने अपने ही गांव के एक दूसरे समुदाय के युवक प्रेम प्रसंग में भाग कर शादी कर ली. जब युवती अपने सुसराल पहुंची तो उसके परिजनों ने युवती के सुसराल पहुंच हंगामा किया है

 ससुराल पहुंचने पर हाईवोल्‍टेज ड्रामा
ससुराल पहुंचने पर हाईवोल्‍टेज ड्रामा- फोटो : Hiresh Kumar

BIHAR CRIME NEWS मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के मेहदी नगर बनकट गांव में एक अंतरजातीय विवाह के बाद उत्पन्न तनाव की स्थिति को पुलिस ने शांत कराया है। बीते दिनों एक युवती ने अपने प्रेमी से शादी कर ली थी, जो अलग समुदाय से ताल्लुक रखता है।

शादी के बाद युवती जब अपने ससुराल पहुंची, तो उसके परिवार के सदस्यों ने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। युवती के परिजन इस विवाह के खिलाफ थे और उन्होंने युवक के परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सूचना मिलने पर बरुराज थाना प्रभारी ने मौके पर पुलिस बल भेजा और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। फिलहाल, पुलिस ने स्थिति पर नजर रखने के लिए मौके पर कैंप लगाया हुआ है।

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई इस घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को समझाया और शांत कराया।


रिपोर्टर: मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks