Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के राजखंड उतरी पंचायत के जोगिया गांव के गंगा सहनी के घर से ट्रैक्टर चोरी करने के प्रयास में एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। आरोप है कि भीड़ ने व्यक्ति को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही औराई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रशिक्षु डीएसपी सह औराई थाना अध्यक्ष अभिजीत अलकेश ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को भीड़ ने बुरी तरह पीटा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है वही मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह औराई थाना अध्यक्ष अभिजीत अलकेश ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रैक्टर चोरी करते एक चोर को पकड़ा गया है वही मामले की सुचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंच कर चोर को ईलाज के लिए अस्पताल में लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी फिलहाल पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा