Bihar Crime News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बिहार-झारखंड का कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन विकास सिंह ने पटना में सरेंडर कर दिया है। कुख्यात आरोपी कई मामलों में फरार था। बिहार और झारखंड की पुलिस विकास को बेश्बरी से तलाश रही थी। लगातार विकास के ठिकानों पर दोनों राज्यों की पुलिस छापेमारी कर रही थी लेकिन विकास मंगलवार को पटना सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।
बता दें कि, विकास सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास है. बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में विकास सिंह का आतंक रहा है. पटना के बोरिंग रोड इलाके से अपराध की दुनिया में छोटे मोटे क्राइम करते हुए विकास सिंह ने बाद के वर्षों अपना आतंक दोनों राज्यों में कायम किया. पिछले दिनों ही बोकारो में हुए शंकर रवानी हत्याकांड को लेकर बोकारो पुलिस की विशेष एसआईटी ने पटना में कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन विकास सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की . वह कई मामलों में वांछित रहा है. माना जा रहा है विकास सिंह का सरेंडर भी बोकारो के उसी हत्याकांड के बाद हुआ है.
18 जुलाई को सेक्टर 9 हटिया मोड़ के समीप स्कॉर्पियो धुलवाने के क्रम में शूटरों ने शंकर के सिर में सटा कर गोली मारी थी. विकास का नाम इस हत्याकांड में आने के बाद उसके खिलाफ पुलिस के दबिश बढ़ी थी. झारखंड में सरेंडर ना करके उसने पटना में सरेंडर किया है.इसके पहले लंबे समय तक पटना के बेउर जेल में बंद विकास 2011 में जेल से छूटने के साथ फिर से अपराध की दुनिया में सक्रीय हो गया था. बाद में वर्ष 2018 में ऐसी खबरें आई थी कि एसटीएफ की टीम ने उसे झारखंड की राजधानी रांची से एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया था.
पटना की पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दीना गोप की एके-47 से भूनकर हुई हत्या मामले में भी विकास सिंह का नाम आया था. करोड़ीचक के रहनेवाले दीना ने दीना गाेप की हत्या करने के लिए 50 लाख की सुपारी परसा बाजार के रहने वाला सुपारी किलर भोला यादव को दिया था. हत्या के लिए भोला ने विकास सिंह से मदद मांगी थी और एके-47 दिलाने के लिए कहा था. हालाँकि विकास ने अपनी रूगर कंपनी की पिस्टल दी थी लेकिन भोला ने कह दिया था कि दीना को मारने के लिए बड़ा और आधुनिक हथियार ही चाहिए.