बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: पुलिस की नाक के नीचे दादागिरी, जबरन की जाती है वसूली, नहीं देने पर किया जाता है मारपीट,वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुरा छपरा मुख्य मार्ग के यादव नगर गेट के समीप का इलाका दबंगों का अड्डा बन गया है जहां वे बेखौफ होकर वसूली का धंधा चला रहे हैं.

bihar News

Crime In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में  जबरन गाड़ी बालों से पैसे की वसूली की जाती है और नहीं देने बालों के साथ मारपीट की जाती है .सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में कुछ दबंग लोग वाहन चालकों से जबरन पैसे वसूलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ये लोग वाहन रोककर चालकों से मारपीट करते हुए पैसे मांग रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार यह घटना मुजफ्फरपुरा छपरा मुख्य मार्ग के यादव नगर गेट के समीप हुई है. यह इलाका दबंगों के लिए एक तरह का अड्डा बन गया है जहां वे बेखौफ होकर वसूली का धंधा चला रहे हैं.

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह इलाका सदर थाने से ज्यादा दूर नहीं है और यहां पुलिस की गश्त भी होती रहती है. फिर भी दबंगों का हौसला कम नहीं हो रहा है. इससे सवाल उठता है कि आखिर इन दबंगों को इतना हौसला कहां से मिल रहा है? क्या इनके पीछे किसी का संरक्षण है?

इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और इन दबंगों को काबू करने में कितनी सफल होती है.

Editor's Picks