NAWADA: बिहार के नवादा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां ऑनलाइन ठगी करने वाले 16 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से मोबाइल लैपटॉप व दस्तावेज सिम कार्ड भी बरामद की गई है। मंगलवार को नवादा के पुलिस कप्तान अभिनव धीमान के द्वारा एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
जहां एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के देखरेख में वारसलीगंज क्षेत्र में विशेष छापामारी की गई। जहां बगीचे से बैठकर ऑनलाइन ठगी करने वाला 16 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से बंगाल का कई सिम भी बरामद की गई है।
इन सभी साइबर क्राइम करने वाले युवाओं के द्वारा विभिन्न कंपनियों के नाम पर लोगों को फोन करके झांसा में देकर लोगों से ठगी करने का काम किया जाता है। पुलिस ने सबसे पहले कोचगाव में रेड मारा था और फिर घेराबंदी करके सभी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से विभिन्न कंपनियों का मोबाइल भी बरामद की गई है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट