बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR POLICE NEWS - सात दिन से लापता सिपाही का नहीं मिला सुराग, पत्नी ने साथ में करनेवाली महिला कांस्टेबल पर लगाया आरोप

BIHAR POLICE NEWS - पिछले सात दिन से लापता बिहार पुलिस के सिपाही का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।पत्नी का आरोप है कि उनके साथ काम करनेवाली महिला सिपाही से उनका संबंध था। वह उन्हें लगातार किडनैप करने की धमकी देती थी।

 BIHAR POLICE NEWS - सात दिन से लापता सिपाही का नहीं मिला सुराग, पत्नी ने साथ में करनेवाली महिला कांस्टेबल पर लगाया आरोप
लापता सिपाही का नहीं मिला सुराग- फोटो : अनिल कुमार

PATNA - पटना से बीते 7 दिनों से लापता बिहार पुलिस के कर्मी धर्मेंद्र कुमार का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं सिपाही की पत्नी संजू देवी ने बताया कि उनके पति पांच दिन पहले पत्नी के अनुसार धर्मेंद्र कुमार 7 दिन पहले फोटो कॉपी कराने के लिए घर से निकला थे। लेकिन, वापस लौट कर नहीं आया है। जवान का फोन भी बंद है। 

सिपाही धर्मेंद्र कुमार की पत्नी ने आरोप लगाया राजगीर में महिला सिपाही से प्रेम चल रहा था। दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे।   कुछ दिन पहले सासाराम महिला बटालियन की सिपाही पम्मी पांडे ने फोन पर धर्मेंद्र कुमार की पत्नी को धमकी देते हुए कहा कि पति को किडनैप कर लेंगे और तुम्हे जान से मरवा देंगे। पत्नी ने बताया कि वर्तमान में पम्मी राजगीर में तैनात है।

आरोप है कि लापता हुए सिपाही धर्मेंद्र कुमार जब घर में रहते तो बराबर महिला  सिपाही पम्मी पांडे का फोन आया करता था। जिस नंबर पर लापता सिपाही धर्मेंद्र कुमार की पत्नी संजू देवी जब फोन कर बात करती और पति के मोबाइल नंबर पर फोन करने का विरोध जताती तो महिला सिपाही पम्मी पांडे जान से मारने की धमकी के साथ साथ पति को गायब करने की धमकी दिया करती थी। जब मेरा नहीं होगा तो तुम्हारा भी नहीं होने दूंगी।

पुलिस नहीं कर रही मदद

वहीं लापता सिपाही धर्मेंद्र कुमार की पत्नी संजू देवी ने आरोप लगाया है कि प्रशासन इस मामले में लापरवाही बरत रही है यदि पुलिस चाहे तो जमीन से गड़े मुर्दे को भी बाहर निकाल सकती है ऐसे में पीड़िता के सिपाही पति को गायब हुए अब 7 दिन से ज्यादा का वक्त गुजर गया है जिसका अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच लगाई गुहार

ऐसे में पत्नी को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। उन्होंने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है। वहं पटना पुलिस इस मामले में लापता हुए सिपाही धर्मेंद्र कुमार को ढूंढने में जुटी है।पटना पुलिस ने पत्नी द्वारा जताए गए शक पर राजगीर स्थित महिला के घर पर भी जांच की है।

गौरतलब हो कि सिपाही धर्मेंद्र कुमार बीते शनिवार को   घर से पत्नी को कुछ जरूरी कागजात फोटो स्टेट करवाए जाने के लिए कह वर्दी में सरकारी पिस्टल के साथ निकले जो लापता हुए हैं।फिलहाल पुलिस इस मामले में हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks