LATEST NEWS

Love, Sex & Dhokha : चचेरे भाई ने बहन को 'इश्क' के जाल में फंसाया, प्रेग्नेंट होने पर शादी से किया इंकार, नवजात बच्चे को लेकर दर दर भटक रही बिन ब्याही मां

Love, Sex & Dhokha : एक भाई ने पहले अपनी बहन को प्यार के जाल में फंसाया. लेकिन बहन के प्रेग्नेंट होने के बाद युवक ने शादी से इंकार कर दिया. अब युवती दर दर की ठोकरे खा रही है...पढ़िए आगे

Love, Sex & Dhokha : चचेरे भाई ने बहन को 'इश्क' के जाल में फंसाया, प्रेग्नेंट होने पर शादी से किया इंकार, नवजात बच्चे को लेकर दर दर भटक रही बिन ब्याही मां
भाई ने बहन को किया प्रेग्नेनेट - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। जहाँ एक चचेरे भाई ने पहले अपनी ही बहन को प्रेम जाल में फंसाया। जिसके बाद वह प्रेग्नेंट हो गयी। जब युवक ने शादी से इंकार तो बिन ब्याही मां अपने नवजात बच्चे को लेकर न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रही है। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहाँ बिन व्याही मां अपने 15 दिनों के नवजात को लेकर न्याय की आस में पुलिस अधिकारियों के कार्यालय में भटक रही है। 

युवती का आरोप है कि एक वर्ष तक उसके चचेरे भाई सन्नौवर ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। बाद में जब बच्चा ठहर गया तो गर्भपात का दवाव बनाने लगा। अब बच्चे के जन्म लेने के बाद युवक शादी से इन्कार कर रहा है। जिसे लेकर रविवार को वह न्याय मिलने कि आशा में मनियारी थाना पहुंची। थाने में पहुंचने की बात जैसे ही उसके प्रेमी को पता चली तो उसने युवती को निकाह का वादा कर थाने से घर ले गया। और निकाह से मना कर दिया। 

युवती ने बताया कि पहले दोनों में प्रेम संबंध था। युवक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा। इस बीच जब वह गर्भवती हो गई, तब उसने अपनी मां को इसकी जानकारी दी। उस समय आरोपित युवक ने बच्चे के जन्म के बाद निकाह कर लेने की बात कही। इसी बीच बीते 16 दिसंबर को उसने पुत्र को जन्म दिया। अब बच्चा जन्म लेने के बाद युवक और उसके मां बाप निकाह से इन्कार कर रहे हैं। पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ने बताया कि मनियारी थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती से पिछले एक साल से यौन शोषण करने और पुत्र के जन्म लेने पर निकाह से इन्कार करने का मामला संज्ञान में आया है। मामले कि जांच कर उचित करवाई की जाएगी।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks