LATEST NEWS

Crime in Bihar: मुजफ्फरपुर में तेल टैंकर में छिपाई गई 80 लाख की विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां अहियापुर थाना पुलिस ने एक तेल टैंकर से लगभग 80 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की है।

शराबबंदी वाले राज्य से 80 लाख का दारु बरामद
शराबबंदी वाले राज्य से 80 लाख का दारु बरामद- फोटो : Reporter

Crime in Bihar:  बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां अहियापुर थाना पुलिस ने एक तेल टैंकर से लगभग 80 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर तेल टैंकर को रोका। तलाशी लेने पर टैंकर के अंदर छिपाई गई भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। बताया जा रहा है कि यह शराब पंजाब से मुजफ्फरपुर लाई जा रही थी।

अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे किसके लिए रखा गया था।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks