बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Crime News: ट्रेन में डाका डालने वाले मामा-भांजा गिरोह के कई सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े, कुख्यात मामू चुरामल पासवान भाग निकलने में कामयाब..

Crime News: पटना रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चलती ट्रेन में डकैती डालने वाले मामा-भांजा गिरोह के सदस्यों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि मुख्य आरोपी मामा भागने में सफल रहा।

patna crime news
rail police arrested members of the uncle nephew gang- फोटो : Reporter

Bihar Crime News:  पटना रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रेल पुलिस ने ट्रेनों सहित लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर जिला गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामा भांजा गिरोह के संचालक फरार होने में कामयाब हुए है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना रेल एसपी अमृतेंदू शेखर ठाकुर ने बताया कि दिनांक 24 नवंबर को चलाए जा रहे पटना जंक्शन पर समकालीन चेकिंग अभियान के दौरान रेल पुलिस टीम को देख भाग रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अंतर जिला मामा भांजा गिरोह के सदस्य वैशाली के रहने वाले आनंद कुमार,चिंटू कुमार और प्रमोद कुमार पटना निवासी को पकड़ा गया। पूछताछ और तलाशी के क्रम में इनके पास से 3.50 लाख रुपए कीमत के सोने के आभूषण,मोबाइल फोन और कैश बरामद हुआ है। 

पूछताछ में गिरफ्तार भांजा प्रमोद कुमार सोनी ने बताया कि मामा संतोष सोनी और कल्लू चूरामल उर्फ कल्लू पासवान भाग निकले हैं। मामा भांजा लुटेरा अंतर जिला गिरोह में कुल 5 सदस्यों है जिसमें 2 फरार हुए है।

रेल एसपी अमृतेंदू शेखर ठाकुर ने कहा कि हाल ही में बिहार शरीफ थाना क्षेत्र में 26 लाख रुपए का एक गृह भेदन की घटना हुई थी जिसका जुर्म गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में शामिल होने की बात पूछताछ में स्वीकार किया है।फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks