बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

HAJIPUR CRIME - ससुराल में घर जमाई बनकर रह रहे बुजुर्ग की पीट-पीटकर हुई हत्या, साले ने छोटी सी गलतफहमी में ले ली जान

HAJIPUR CRIME - कई सालों से ससुराल में रह रहे बुजुर्ग की उनके ही साले ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या की वजह एक फोन कॉल को बताया जा रहा है। जहां मृतक अपने बेटे को डांट रहा था, लेकिन साले ने यह समझा कि वह उन्हें डांट रहा है और विवाद बढ़ गया।

 HAJIPUR CRIME - ससुराल में घर जमाई बनकर रह रहे बुजुर्ग की पीट-पीटकर हुई हत्या, साले ने छोटी सी गलतफहमी में ले ली जान
घर जमाई की हत्या- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR -  भगवानपुर थाना क्षेत्र के वफापुर बांथु पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 01 में साला ने अपने ही बहनोई को पीट पीटकर हत्या कर दिया। मृतक 55 वर्षीय श्रीनिवास सहनी लालगंज थाना क्षेत्र के बेलहा घाट निवासी बताया गया है। लेकिन मृतक शादी के बाद से ही अपने ससुराल में रहता था।

बेटे  को डांट रहा मृतक, साले ने खुद पर ले लिया

जानकारी के अनुसार घटना के पूर्व मृतक अपने पुत्र से मोबाइल पर पर बात कर रहा था और किसी बात को लेकर मोबाइल पर ही अपने पुत्र को डांट डपट कर था। लेकिन आरोपी साला जगन्नाथ सहनी को लगा मुझे डांट डपट कर रहा है। इसी बात पर जगन्नाथ सहनी एवं उनके पुत्रो ने बहनोई के साथ मारपीट करने लगा था लेकिन वे जान बचाकर भागने लगा तभी लोगों ने खदेर कर पकड़ लिया और लाठी डंडा से मारपीट कर अधमरा कर दिया।

घटना की सुचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में भर्ती कराया था लेकिन स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया था। लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। 

  घटना के घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदरअस्पताल भेजने का प्रयास किया। लेकिन घटना स्थल पर बिलंब से आने के कारण ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया था। आक्रोशित लोगों ने शव को नही उठाने दिया। 

इस बात की सुचना मिलते ही डीएसपी लालगंज गोपाल मंडल अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच स्थानीय जन प्रतिनिधि और लोगों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया एवं अभियुक्तों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले गए।

REPORT - RISHAV KUMAR



Editor's Picks