HAJIPUR - काजीपुर थाना की पुलिस पदाधिकारी ने कुतुबपुर एकारा स्थित राजकीय कृत्य मध्य विद्यालय के निकट से तीन जिले में ढेड़ दर्जन कांडों वांछित अंतरजिला कुख्यात बदमाश को कट्टा कारतूस एवं उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।
एसपी ने बताया कि वैशाली पुलिस द्वारा कुख्यात एवं वांछित बदमाश की गिरफ्तारी हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते देर रात्रि 2 बजे काजीपुर थाना पुलिस को यह गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुतुबपुर एकारा स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय के समीप सड़क पर कुछ पेशेवर अपराधी संगठित होकर अपराध करने के उद्देश्य से एक उजला रंग के कार से आए हुए है।
प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक वैशाली के निर्देशन में टीम का गठन किया गया जिसमें काजीपुर थाना पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई की टीम को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचा गया तो देखा की एक कार के बाहर दो व्यक्ति खड़े है। जो पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन अंधेरे एवं झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे एवं कार के अन्दर बैठे हुए धीरज सहनी, मुन्ना राज सहनी को पकड़ लिया गया।
लूट, डकैती के कई मामले में थी तलाश
पकड़ाये व्यक्तियों से तलाशी के क्रम में धीरज सहनी के पास कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देसी कट्टा जिसे अनलोड करने पर एक कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाश धीरज सहनी अंतरजिला लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट एवं यूपीए एक्ट का कुख्यात बदमाश है। जिसपर पूर्व से कई मामले दर्ज है।
बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग
जो काजीपुर थाना क्षेत्र में कोई बड़ी घटना को कारित करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे। वैशाली पुलिस टीम की के तहत दोनों बदमाश को घटना करने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस संदर्भ में काजीपुर थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। भागे हुए बदमाश की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध वैशाली मुजफ्फरपुर समस्तीपुर जिले में डेढ़ दर्जन से अधिक कांड दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी धीरज साहनी बेलसर थाना क्षेत्र के सोहरथा एवं मुन्ना राज सहनी पातेपुर थाना के अकुबाही निवासी रहने वाला बताया गया। एसपी ने बताया कि वह लोकल पार्टी बनकर घटना को अंजाम देता था।
REPORT - RISHAV KUMAR