HAJIPUR CRIME - वैशाली में बदमाशों ने जिम में घुसकर की गोलीबारी, संचालक से मांगी थी 30 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर दिया वारदात को अंजाम

HAJIPUR CRIME - वैशाली में बदमाशों ने जिम में घुसकर की गोलीब

HAJIPUR - नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्जिद चौक के निकट बाइक सवार बदमाशों ने जिम में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गये। इस दौरान बदमाशों ने जिम में दो गोलियां चलाई जिससे मशीन क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर अफरातफरी मच गई। जिम संचालक एवं जिम कर रहे लोगों में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 

बताया गया कि शनिवार की सुबह जिम खुला हुआ था। जिम में कई लोग मौजूद थे। इसी दौरान दो युवक अचानक जिम में घुस गया। और गोलीबारी शुरू कर दे। बदमाशों ने दो गोली मशीन पर चलाई। गोली चलाने के पश्चात बदमाश मौके से फरार हो गए। 

सूत्रों के मुताबिक बंगाल जेल में बंद बदमाशों  के नाम पर व्हाट्सएप मैसेज 30 लाख रुपए की रंगदारी जिम संचालक से मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई थी। इस मामले में जिम संचालक नगर थाना क्षेत्र निवासी शुभम कुमार ने दो अज्ञात बदमाश के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।  रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने जिम में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल जिम संचालक दहशत में हैं। पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 

Nsmch
NIHER

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना

पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। प्रसारित सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि दो बदमाश जिम में अचानक टोपी और मास्क लगाकर घुसने के पश्चात कमर से पिस्तौल निकाल कर दो गोली चलाने के पश्चात मौके से फरार हो गया। एक बदमाश कल टी-शर्ट तो दूसरा उजले रंग का छिटदार शर्ट पहने हुए था। दोनों बदमाश जिम के गेट के अंदर प्रवेश करने के पश्चात गेट के पास से ही गोलीबारी करने के बाद फरार हो गया। जिम संचालक में अज्ञात के विरुद्ध नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह मस्जिद चौक के पास एक जिम में फायरिंग हुई है। जिम संचालक द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही बदमाश को पकड़ लिया जाएगा।

REPORT - RISHAV KUMAR