बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Crime In Muzaffarpur: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, मुजफ्फरपुर से एक धंधाबाज गिरफ्तार

जफ्फरपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान एक मिनी शराब फैक्ट्री का पता लगाया, जहां से भारी मात्रा में देशी शराब और शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई।

Illegal liquor factory
अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़- फोटो : Reporter


Crime In Muzaffarpur: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद एक बार फिर से मिनी देशी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है, जिसमें एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। मुजफ्फरपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान एक मिनी शराब फैक्ट्री का पता लगाया, जहां से भारी मात्रा में देशी शराब और शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने इस शराब निर्माण स्थल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। 

यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के चैनपुर गाछी में हुई, जहां औराई थाना प्रभारी राजा सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ शराब कारोबारी अवैध रूप से देशी शराब का निर्माण कर रहे हैं। सूचना के आधार पर, राजा सिंह ने अपने दल के साथ चैनपुर गाछी में छापेमारी की।

आरोपों के संदर्भ में, औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के चैनपुर गाछी में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान 60 लीटर देशी शराब और शराब बनाने की सामग्री को जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त, कई ड्रमों में रखी गई अर्ध-निर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान शराब कारोबारी रंधीर कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

Editor's Picks