PATNA : राजधानी में भीखम दास ठाकुरबाड़ी के महंत जय राम नारायण दास पर एक बार फिर अपराधियों द्वारा अपहरण और हत्या की कोशिश की घटना को अंजाम दिया गया है। मामला पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र स्थित बाकरगंज भीखम दास ठाकुरबारी से जुड़ा हुआ है। जिसमें लगभग 30 लाख रुपए गबन करने के मामले में आवाज उठाने पर भीखम दास ठाकुरबारी के महंत जय नारायण दास सहित भीखम दास ठाकुरबाड़ी के अकाउंटेंट जितेंद्र कुमार को जान से मारने की कोशिश बीते दिनों की गई थी। जिस मामले की शिकायत कदमकुआं थाने में दर्ज की गई ।
इस मामले में घटना के एक मुख्य आरोपित पूर्व के महंत रहे विमल दास को पुलिस ने नौबतपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही इस दौरान इस घटना में शामिल 3 अन्य आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। इसके बाद बीते 11 दिसंबर को भीखम दास ठाकुरबाड़ी के महंत श्री जय नारायण दास अपने बोरिंग रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास आवास पर जा रहे थे। जिस दौरान कुछ अपराधियों ने उन्हें अगवा करना चाहा। और उन पर पिस्टल के बट से हमला कर घायल कर दिया।
गनीमत रही कि आसपास के लोग जब इस माजरा को देखकर इकट्ठा हुए तो अपराधी घायल जय नारायण दास को छोड़ फरार हो गए। हालांकि इस घटना के बाद घायल महंत जय नारायण दास को इनकम टैक्स गोलंबर गार्डनर अस्पताल ले जाया गया। जहां घायल जय नारायण दास का प्राथमिक उपचार कराया गया। इसके बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। पीड़ित जय नारायण दास ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए अपने सुरक्षा की मांग की है। दरअसल दो बार हुए हमले में जय नारायण दास बाल बाल बचे हैं। अब उन्हें अपनी जान का भय सता रहा है।
पीड़ित विक्रम दास ठाकुरबाड़ी के महंत जय नारायण दास की माने तो बुद्धा कॉलोनी थाने में दर्ज मामले में करवाई जारी है। वही घटना में शामिल अपराधकर्मी लगातार उन्हें केस उठाने की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में अपने जान की सुरक्षा की गुहार पीड़ित महंत ने एक बार फिर पुलिस से लगाई है। ज्ञात हो कि घटना में शामिल रौशन शुक्ला, रूपेश सिंह और शैलेश शर्मा को नामजद आरोपित किया गया है। वही ये आराम से पटना में महंत जय नारायण दास पर हमला कर फरार हो जा रहे हैं। अब देखना ये होगा कि आखिर इस सुशासनी राज में कबतक खुलेआम घूम रहे अपराधी पुलिस की पकड़ में आते हैं।
पटना से अनिल की रिपोर्ट