LATEST NEWS

jackal terror in Gaya - गया में पगलाए सियार का आतंक, भीड़ में आकर कर रहा हमला, 3 महिला समेत सात घायल, एक की स्थिति नाजुक

jackal terror in Gaya - गया के डूमरिया प्रखंड में सियार का आतंक बढ़ता जा रहा है। अब जंगली जानवर भीड़ वाले जगहों पर भी लोगों पर हमला कर रहा है। सोमवार को सियार ने मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें सात लोग घायल हो गए।

jackal terror in Gaya - गया में पगलाए सियार का आतंक, भीड़ में आकर कर रहा हमला, 3 महिला समेत सात घायल, एक की स्थिति नाजुक
गया में सियार ने सात को किया घायल- फोटो : मनोज कुमार

GAYA -  बिहार के गया में पगलाए सियार का आतंक देखा जा रहा है. अब तक कई बार सियार ग्रामीणों पर हमला कर चुका है. भीड़ से भी यह नहीं डर रहा और अचानक आकर हमला कर दे रहा. अब तक सियार के हमले में तीन महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

गया में सियार का आतंक बना हुआ है. यह मामला गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत गोटीबांध, तेलियाडीह इलाके का है. यहां सोमवार को मॉर्निंग वॉक को निकले लोगों को भी निशाना बनाया. मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों को पर हमला कर चार को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, इसके कुछ घंटे बाद वन विभाग के रेस्क्यू के दौरान लगी भीड़ के बीच भी आकर सियार ने हमला कर दिया. भीड़ से घिरे होने के बावजूद सियार के इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं. वही, बताया जा रहा है, कि इस तरह के कई हमले सियार के द्वारा ग्रामीणों पर किए जा रहे हैं, जिससे घायलों की संख्या और बढ़ सकती है.

वहीं, सियार के हमले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. वन विभाग की टीम ने डुमरिया के गोटीबांध तेलियाडीह में सियार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया है. किंतु बताया जा रहा है, की गोटीबांध में रेसक्यू के दौरान भीड़ होने के बावजूद सियार ने अचानक हमला बोला और तीन लोगों को घायल कर दिया. रेस्क्यू टीम के सामने इस तरह सियार के हमले के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

वहीं, वन विभाग के अधिकारी की माने, तो संभवत सियार पागल हो गया है. रेस्क्यू के दौरान स्टाॅफ उसे घेरे हुए थे, लेकिन अचानक वह अचानक आकर हमला कर दे रहा है, जिससे कई लोग घायल हुए हैं. अब तक सियार के हमले में सात लोगों के गंभीर रूप से घायल हो जाने की सूचना है, जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. 

घायल लोगों में अभी तक जिनके नाम आए हैं, उसमें चिंता देवी की स्थिति गंभीर है. उसे गंभीर हालत में गया में भर्ती कराया गया है. वहीं, कलावती देवी, लालू साव, अरुण प्रसाद के अलावे तीन और लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सियार के हमले में सात लोगों के अब तक घायल होने की सूचना: वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी

वही, इस संबंध में इमामगंज वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी कुलदीप चौहान ने बताया है, कि सियार अचानक हमला कर रहा है. संभवत वह डिस्टर्ब है. यही वजह है, कि भीड़ के बावजूद वह हमला कर रहा. तेेलियाडीह गांव में मॉर्निंग वॉक पर गए चार लोगों को सियार ने हमला कर घायल कर दिया. वहीं, गोटीबांध के समीप वन विभाग की रेस्क्यू टीम पर भी हमला किया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. वन विभाग की टीम सियार को पकड़ने के लिए लगातार रेस्क्यू कर रही है. 

REPORT - MANOJ KUMAR

Editor's Picks