Muzaffarpur Crime News - मुजफ्फरपुर में बंधन बैंक के कर्मचारियों से 1 लाख 80 हजार रुपए की लूट की घटना में पुलिस की तत्परता से महज कुछ ही देर के अंदर पूरे लूट के मामले का उद्वेदन हो गया । इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को ने गिरफ्तार किया। इस कांड में बैंक कर्मी ने ही लूट की साजिश रची थी।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के बेदौलिया का है। जहां जिले के आमगोला में स्थित बंधन बैंक में कार्यरत कर्मचारी अमित कुमार समूह से पैसे का कलेक्शन कर वापस अपने ब्रांच को जा रहा था। तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक बंधन बैंक के कर्मचारियों से बाइक सवार अपराधियों द्वारा पैसे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है और अपराधी पैसे लेकर फरार हो गए हैं । सूचना मिलते ही मुसहरी थाना प्रभारी ने घटनास्थल के चारों तरफ घेराबंदी कर दी जिसके कारण अपराधी भाग नहीं पाए इस बीच मुसहरी थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए और जब जांच शुरू की तो पैसे लेकर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधी की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा निवासी गौरव कुमार और दिवेश कुमार के रूप में हुई है । बंधन बैंक में कार्यरत कर्मचारी जिससे अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वह अमित कुमार भी सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा गांव का रहने वाला है वहीं पूरे मामले को लेकर मुसहरी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही अपराधियों के भागने की दिशा में घेराबंदी की गई जिसके कारण अपराधी पैसे लेकर भाग नहीं पाए । तब तक मैं भी मौके पर पहुंच गया और जांच के दौरान एक बाइक सवार को रोक जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से लूट की 1 लाख 80 हजार रुपए को बरामद कर लिया गया । गिरफ्तार दोनों अपराधी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया ।
पुलिस के द्वारा पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि अमित कुमार जो मुजफ्फरपुर जिले के आम गोला में स्थित बंधन बैंक में कर्मचारियों के रूप में कार्यरत है। उसके द्वारा अपने ही गांव के दोनों युवक को इस लूट की योजना में शामिल किया और दो रोज पूर्व ही दोनों युवक को लूट वाले स्थल पर लाकर सब कुछ बता दिया और आज रची गई साजिश के तहद जब अमित कुमार पैसे की वसूली कर वापस अपने ब्रांच के लिए चला तो पहले से घात लगाए बाइक सवार दोनों युवक जिसको पहले ही सब कुछ बता दिया गया था उस दोनों युवक द्वारा बैंक कर्मी अमित कुमार से पैसे लेकर मौके से फरार हो गया लेकिन इस बीच स्थानीय लोगों के द्वारा पूरे मामले की सूचना मुसहरी थाने की पुलिस को दे दी गई समय रहते मुसहरी थाना की पुलिस ने पूरे मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन करते हुए दो आरोपी और एक बैंक कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट