Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर में महज कुछ कठ्ठा जमीन के विवाद में एक नाबालिग बच्चे की हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र की है। जहां जमीनी विवाद में एक नाबालिग बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई है।
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही औराई थाना प्रभारी मौके पर दल बल के साथ पहुंच मामले की जांच में जुट गए है। दरअसल पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के अमनौर पंचायत अंतर्गत महरौली गांव की है।
जहां के रहने वाले सुशील साह के ग्यारह वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार की हत्या पड़ोसी ने रविवार की शाम गला रेतकर कर दी । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पट्टीदार से दो साल से जमीनी विवाद चल रहा था। मृतक बड़ा पुत्र था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
इधर पूरे मामले की जानकारी देते हुए फोन पर थाना अध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि आज शाम सूचना मिली की थाना क्षेत्र के महरौली में एक बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। जिसके सत्यापन में दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की जांच की जा रही हैं। वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि बगल के ही पड़ोसी से 2 सालों से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी में एक बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट