बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Muzaffarpur Crime News - मुजफ्फरपुर में होटल संचालक से रंगदारी मांगना पड़ा महंगा, पुलिस ने दो आरोपियों को मोकामा टाल से किया गिरफ्तार

Muzaffarpur Crime News -मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के मधौल निवासी व विकास होटल के मालिक विकास कुमार से पिछले दिनों 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी दी गयी थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों

Muzaffarpur Crime News - मुजफ्फरपुर में होटल संचालक से रंगदारी मांगना पड़ा महंगा, पुलिस ने दो आरोपियों को मोकामा टाल से किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : पिछले दिनों जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के मधौल निवासी व विकास होटल के मालिक विकास कुमार से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी दी गयी थी। इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। 

पुलिस ने इस घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों को मोकामा टाल से गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों ने  होटल संचालक को धमकी देने की बात स्वीकार कर ली है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि होटल संचालक विकास ने तुर्की थाना में आवेदन दिया था कि उन्हें अंजान नंबर से कई बार कॉल आये और 10 लाख की रंगदारी माँगा गया। अन्यथा हत्या कर देने की बात कही गई है।

 वहीं इसमें मुजफ्फरपुर के एक बड़े कुख्यात गैंग छोटू राणा गैंग का नाम लेकर धमकी देने की बात कही जा रही थी। ऐसे में पुलिस ने मामले की वैज्ञानिक तरीकों से जाँच करते हुए पहले उक्त नंबर को जाँचा, उसके आधार पर फिर मोकामा टाल से दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया। 

ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस मामले में सोनपुर के रहने वाले मुख्य आरोपी जितेश यादव और बाढ़ के रहने वाले गोलू को मोकामा टाल से गिरफ़्तार किया गया। जितेश की क्राइम  कुंडली खंगाली गई। उसके मोबाइल से कई वीडियो मिले जिसमे हथियार के साथ अय्याशी करता दिखा है। जिसके बाद उसने स्वीकार भी किया कि वो रंगदारी मांगता है। हालांकि उसने छोटू राणा गैंग से अपना सम्बन्ध से इंकार कर दिया है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks