Muzaffarpur Crime News - मुजफ्फरपुर पुलिस इन दिनों अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चला रही है। जिले में अपराधियों की एक सूची बनाई गई है जिसमें टॉप 20 अपराधियों को चिन्हित किया गया है । जो कई वर्षों से संगीन कांडों के वांछित है और उनके खिलाफ गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाई जा रही है।
कई संगीन कांडों के वांछित अपराधी गिरफ्तार
इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के शिवराहा वासुदेव गांव में जिला आम सूचना इकाई की टीम और अहियापुर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए टॉप 20 अपराधियों के सूची में शामिल और कई संगीन कांडों के वांछित अपराधी अभिषेक कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
सिटी एसपी ने बताया
सिटी एसपी विक्रम सिहार ने कहा है कि जिले की पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। जितने भी संगीन कांडों के वांछित अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। वो जल्द ही सलाखों के पीछे होगें ।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट