बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Muzaffarpur Crime News - दहेज के दानवों ने एक और बेटी को उतारा मौत के घाट, मायके से विदा हुए एक साल में नही हुए, दुनिया से विदा हो गई

Muzaffarpur Crime News - मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मालपुर अगरैल गांव में रविवार की रात मालपुर अगरैल गांव के निवासी रत्नेश कुमार झा की पत्नी निकिता कुमारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई । लड़की के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज क

ससुराल वालों ने मार डाला
ससुराल वालों ने मार डाला - फोटो : MANIBHUSHAN

Muzaffarpur Crime News - बिहार की एक और बेटी दहेज की बलि वेदी पर चढ़ गई । दहेज के लोभी सास- ससुर और पति ने उसे इतना प्रताड़ित किया कि आज उसका शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला । उस नवविवाहिता के बाबूल के घर से विदा हुए  अभी एक साल में भी नहीं हुए दहेज के दानवों ने उस दुनिया से विदा कर दिया । जो परिवार खुशी-खुशी अपनी बेटी को विदा किया था अब वो मातम मना रहा हैं।  

पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मालपुर अगरैल गांव का है जहा रविवार की रात मालपुर अगरैल गांव के निवासी रत्नेश कुमार झा की पत्नी निकिता कुमारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई । जिसके बाद मामले की सूचना मृतक निकिता कुमारी के पति ने उसके मायके वालों को दी । वहीं सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे और मामले की खबर सकरा थाना के पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच के बाद मृतका के  डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर मृतका निकिता कुमारी के पिता सरोज कुमार मिश्राने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी नवंबर 2023 में सकरा थाना क्षेत्र के मालपुर अगरैल गांव निवासी रत्नेश कुमार झा के साथ किया था । वह फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। 

 उन्होंने कहा कि अपने शक्ति के अनुसार सभी सामान दहेज स्वरूप दिया था लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससुराल बालों द्वारा मेरी बेटी को अक्सर अपने मायके से दहेज लाने के लिए कहा जाने लगा और अब मेरी बेटी की ससुराल वालों ने मिलकर हत्या कर दी है।घटना के बाद सभी आरोपी ससुराल वाले घर से फरार बताए जा रहे हैं। मामले को लेकर सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के मालपुर अगरैल गांव से एक महिला की मौत की बात सामने आई थी । मामले की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट 

Editor's Picks