बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Muzaffarpur Crime News - मुजफ्फरपुर में शव मिलने से हड़कंप,लोगों ने कहा खाद लदे ट्रक से फेंका, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

Muzaffarpur Crime News - मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया में सुबह सुबह सड़क किनारे एकशव मिलने से हड़कंप मच गया । वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि खाद लगे ट्रक से शव को फेंका गया है।

शव मिलने से हड़कंप
शव मिलने से हड़कंप- फोटो : MANIBHUSHAN

 Muzaffarpur Crime News -  मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया में सुबह सुबह सड़क किनारे एकशव मिलने से हड़कंप मच गया । वहीं बरामद शव को लेकर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो ने बताया कि कुछ देर पहले एक ट्रक से उक्त शव को फेंका गया है । वही ट्रक पर यूरिया खाद पीला प्लास्टिक से ढका हुआ था ।उसी ट्रक से इस शव को फेंका गया है। वही स्थानीय लोगों की सूचना पर आनन फानन में सकरा थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर उक्त ट्रक और ट्रक चालक को पकड़ लिया है और ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है । 

 खाद लदे ट्रक पर लगाया शव को फेंकने का आरोप 

इस घटना को लेकर रूपनपट्टी मथुरापुर के पूर्व मुखिया शिवकुमार झा ने बताया कि एक यूरिया खाद लदे ट्रक से इस अज्ञात शव को फेंका गया है । इसकी सूचना जैसे ही मुझे मिली मैंने तुरंत सकरा थाना के पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद आनन फानन में सकरा थाना की पुलिस ने उक्त ट्रक को घेराबंदी कर थाना क्षेत्र के नर्सिंगपुर से पकड़ लिया है।शव की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक के जेब से किसी प्रकार की कोई पहचान पत्र नहीं मिला है । उसके जेब से सिर्फ 4 हजार रूपए मिले है। जो पुलिस को दे दिया गया है ।

ड्राइवर से की जा रही पूछताछ 

वहीं सूचना मिलने पर मामले की जाँच करने पहुंची डायल 112 की टीम के एसआई अनिमेष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मिश्रौलिया रेलवे गुमटी संख्या 83 के निकट एक व्यक्ति का शव मिला है ।लोगों के  द्वारा बताया जा रहा है कि किसी ट्रक से उक्त शव को फेंका गया है । थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद आनन फानन में कारवाई करते हुए ट्रक को पकड़ा गया है । फिलहाल ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है ।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks