MUZAFFARPUR - मुजफ्फरपुर पुलिस ने बीते दिनों एक किसान का अपहरण कर हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर लिया है। वहीं घटना में शामिल तीन अपराधियों को भी गिरफ़्तार कर लिया है
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के लश्करीपुर का है। मामले की जानकारी प्रेस वार्ता कर देते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि बीते दिनों कांटी थाना की पुलिस को एक महिला कृष्णा देवी के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था कि उनके पति कुसहर का अपहरण कर लिया गया है और उसमें गांव के ही कुछ लोगो की संलिप्तता है। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कांटी थाना अध्यक्ष सुधाकर पांडे और डॉग स्क्वायड की लगातार मामले की जांच में लगी हुई थी। इसी दौरान कुसहर सहनी का डेड बॉडी मुसहरी थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी किनारे बरामद किया गया था।
जिसके बाद कांटी थाना की पुलिस ने तकनीकी और माननीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नामजद प्राथमिकी अभियुक्त राकेश कुमार सहनी को गिरफ़्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी राकेश सहनी से पूछताछ के आधार पर शंकर सहनी और रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया।
वही घटना में प्रयुक्त पैंट शर्ट और गमछा को भी बरामद कर लिया है है वहीं गिरफ़्तार सभी आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट - मणिभूषण शर्मा