MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर की साइबर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का उद्भेदन किया है. वही मुजफ्फरपुर की साइबर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 8 लाख 40 हजार की नगद राशि की बरामदगी किया है. साथ ही साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने पासबुक, एटीएम कार्ड और फर्जी कंपनियों के मोहर सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए.
बता दें कि जिले के नगर थाना की पुलिस ने बैंक जांच के दौरान संदेह होने पर तीन साइबर अपराधियों को रामबाग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए युवक में विक्की कुमार, देवा कुमार और आलोक शुक्ला शमिल है. उनके निशानदेही पर दो अन्य युवकों को मोतिहारी से गिरफ्तार किया गया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया. इस टीम ने तकनीकी बिंदुओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो अन्य आरोपी आशिष चंद्र और छोटन सिंह को पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 8 लाख 40 हजार रुपये कैश, लैपटॉप, सोने की अंगूठी, सोना जड़ा हुआ घड़ी, सोने की चैन, एटीएम कार्ड, सीम कार्ड, फर्जी कंपनी का मोहर और अन्य बैंकों से संबंधित आपत्तिजनक सामान बरामद किया.
सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे टेलीग्राम ऐप के माध्यम से लोगों को कमीशन का झांसा देकर फर्जी कंपनियों के नाम पर खाते खुलवाकर ठगी का पैसा मंगाते थे.अब तक इन लोगों ने कई लोगों को झांसा देकर ठगी की है. पुलिस अब अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है. इस संबंध में साइबर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट