Muzaffarpur News -मुजफ्फरपुर में उच्चकों पर फेंका थूक, संभलने से पहले ढाई लाख रुपए छिनकर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस

Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने एक दंपति पर थूक फेंक कर ढाई लाख रुपए छिनकर हुए फरार हो गया । इस मामले को लेकर डीएसपी का कहना है कि पुलिस के द्वारा आसपास के सीसीटीवी खंगाला जा रहा है।

थूक फेंककर छीने ढाई लाख रुपए
थूक फेंककर छीने ढाई लाख रुपए- फोटो : मणिभूषण शर्मा

Muzaffarpur -  मुजफ्फरपुर में बदमाशों का छिनतई करने का नया तरीका सामने आया है। जहां बैंक से पैसे की निकासी कर घर जा रहे दंपति पर पहले उच्चको ने थूक फेक दिया। इसके बाद ढाई लाख रुपए की छिनतई कर ली। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।  

पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्तम इलाके कलमबाग चौक का है। जहां एक दंपति थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में स्थित सेंट्रल बैंक से ढाई लाख रुपए की निकासी कर इसी थाना क्षेत्र के कलमबाग़ चौक स्थित HDFC बैंक के ब्रांच में पहुंचे। जहां से कुछ पेपर लेने के बाद दंपति अपने स्कूटी पर सवार होकर अपने घर के लिए निकल रहे थे। 

NIHER

तभी पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश दंपति के शरीर पर पहले थूक फेक दिया और जैसे दंपति कुछ समझते तब तक बदमाशो ने उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन फरार हो गया। जिसके बाद मौके पर दंपति सहायता के लिए लोगो से गुहार लगाती रही। लेकिन बदमाश भाग निकले। 

Nsmch

वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय थाना के साथ टाऊन डीएसपी सीमा देवी मौके पर पहुंच मामले की जांच की और आप पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इस मामले को लेकर टाऊन डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक दंपति से छिनतई की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे कि कारवाई में जुटी हुई है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट