Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर में बदमाशों का छिनतई करने का नया तरीका सामने आया है। जहां बैंक से पैसे की निकासी कर घर जा रहे दंपति पर पहले उच्चको ने थूक फेक दिया। इसके बाद ढाई लाख रुपए की छिनतई कर ली। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्तम इलाके कलमबाग चौक का है। जहां एक दंपति थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में स्थित सेंट्रल बैंक से ढाई लाख रुपए की निकासी कर इसी थाना क्षेत्र के कलमबाग़ चौक स्थित HDFC बैंक के ब्रांच में पहुंचे। जहां से कुछ पेपर लेने के बाद दंपति अपने स्कूटी पर सवार होकर अपने घर के लिए निकल रहे थे।
तभी पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश दंपति के शरीर पर पहले थूक फेक दिया और जैसे दंपति कुछ समझते तब तक बदमाशो ने उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन फरार हो गया। जिसके बाद मौके पर दंपति सहायता के लिए लोगो से गुहार लगाती रही। लेकिन बदमाश भाग निकले।
वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय थाना के साथ टाऊन डीएसपी सीमा देवी मौके पर पहुंच मामले की जांच की और आप पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इस मामले को लेकर टाऊन डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक दंपति से छिनतई की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे कि कारवाई में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट