MUZAFFARPUR : जिंदल कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में जिंदल कम्पनी के नाम पर नकली कलर रूफिंग सीट बनानेवाले फेक्ट्री का उद्भेदन किया है। साथ ही मौके से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई है। आपको बता दें कि जिंदल कंपनी के ब्राण्ड प्रोडक्शन सर्विसेज प्र0 लिमिटेड के अधिकारी को यह सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर- दरभंगा मार्ग पर स्थित जलान रूफिगन्स प्राइवेट लिमिटेड नाम के फैक्ट्री में जिंदल कंपनी का नकली रुफिंग्स सीट तैयार कर बाजार में धड़ल्ले से सप्लाई किया जा रहा है।
मामले की सूचना प्राप्त होते ही कंपनी के अधिकारियों की सूचना पर अहियापुर थाना पुलिस के साथ ब्राण्ड प्रोटेक्शन के अधिकारी ने रेड किया तो करोड़ो रूपये का नकली कलर कोटेड रूफिंगस सीट बरामद किया गया। साथ ही मौके से एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
मामले में एसडीपीओ टाऊन टू विनिता सिन्हा ने बताया कि जिंदल कंपनी के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त हुई शिकायत के आलोक में अहियापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई है। जहां से 52 कलर कोटेड रूफिंगस सीट बरामद किया गया। साथ ही मौके से एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ कर आगे की कारवाई की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट