बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने स्कार्पियो पर लोड 5 लाख रुपए का गांजा किया बरामद, मौके से फरार हुआ तस्कर

Bihar Crime News : मुज़फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ पुलिस ने स्कार्पियो पर लोड 5 लाख रुपए का गांजा बरामद किया है. हालाँकि मौके से तस्कर भागने में कामयाब रहा...पढ़िए आगे

Bihar Crime News :  मुजफ्फरपुर पुलिस ने स्कार्पियो पर लोड 5 लाख रुपए का गांजा किया बरामद, मौके से फरार हुआ तस्कर
5 लाख रुपए का गांजा बरामद - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। हालाँकि इस कार्रवाई के दौरान मौके से गाड़ी का चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र की है। जहाँ अहियापुर थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो गाड़ी से पुलिस ने लगभग 30 kg गांजा के खेप को जप्त किया हैं।

बताया जा रहा हैं की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो से गांजे की तस्करी हो रही हैं। ऐसे में पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इतने में बैरिया और जीरोमाईल रोड में एक स्कार्पियो सवार पुलिस की जाँच देख कर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्कार्पियो को पकड़ लिया। लेकिन इस दौरान स्कार्पियो सवार तस्कर भागने में सफल रहा। जब्त गांजे की क़ीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही हैं। 

मामले को लेकर जिले के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो से गांजे की खेप ले जाई जा रही हैं। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अहियापुर इलाके से स्कार्पियो को पकड़ा। उसमे 30 किलो मादक पदार्थ पकड़ी गई हैं। हालांकि ड्राइवर फरार हो गया हैं। फिलहाल ड्राइवर की पहचान कर उसकी गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं। जल्द ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks