NAWADA - नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां चेन चोरी करने वाली उत्तर प्रदेश की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. इन महिलाओं के द्वारा वारसलीगंज क्षेत्र में महिलाओं का सोने की चेन अन्य सामान की चोरी की गई है। नवादा पुलिस ने अलग-अलग स्थान से तीनों लोगों को गिरफ्तार किया है।
नवादा के एसपी अभिनव धीमान के द्वारा चेन चोरी की घटना के बाद पुलिस को अलग-अलग स्थान पर फोर्स को विशेष नजर रखने की बात कही गई थी। जिसके बाद रंगेहाथ तीन लोगों को पकड़ा गया है। जिसकी पहचान अनु देवी, अनीता देवी और एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया गया सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इन लोगों के द्वारा आसपास के इलाकों में चेन छिनतई की कई घटना को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल तीनों महिला से विशेष पूछताछ भी की जा रही है।
एसपी ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के गहने चोरी की वारदात के बाद मंदिर से बाहर निकल जाती है। दुर्गा पूजा के मेला में इन लोगों के द्वारा लगभग एक दर्जन लोगों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मंदिर में देवी दर्शन के लिए लगी लाइन में किसी भी महिला की चेन व मंगलसूत्र देखते थे। इसके बाद वह एक महिलाएं उक्त महिला के आगे और एख महिलाएं पीछे खड़ी हो जाती थीं। लाइन में खड़े होकर धक्का-मुक्की के दौरान आरोपी महिलाएं जेवरात चोरी कर लेते थे और आराम से घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे थे. जब तक अन्य महिलाओं को पता चलता तो मेरा चैन नहीं है तब तक वहां से यह सब फरार हो जाते थे।
रिपोर्ट- अमन सिन्हा